“बाहुबली” फिल्म का प्रस्ताव कई बड़े सितारों ने ठुकराया था
दुनिया में बॉलीवुड फ़िल्मी जगत का दूसरा बड़ा फ़िल्मी जगत है क्योकि यहाँ पर बहुत से सितारे ऐसी भी है जिन्होंने न केवल भारत में अपने अभिनय के झंडे गाड़े है बल्कि विदेशो की कई बड़ी फिल्मो में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। इसके साथ साथ बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के पुतले ब्रिटेन के संग्रहालय में लगे हुए है और लोग इनको देखने के लिए उन संग्रहालय में आते है। लेकिन इतनी बड़े दर्जे के सितारे होने के बावजूद भी बॉलीवुड ने एक भी ऐसी फिल्म का निर्माण नहीं हुआ है। जिसने पुरे हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व में अपनी सफलता के झंडे गाड़े हो। और जिसने इतनी सफलता अर्जित की हो कि सुनते ही लगे मनो हम भी इस फिल्म जगत के चाहने वाले है।
“बाहुबली” फिल्म का नाम सुनते ही आप के और सभी दर्शको के चेहरे पर मानों एक रौनक सी आ जाती है। बाहुबली न तो हॉलीवुड के अभिनेता द्वारा बनाई गयी फिल्म है और ना ही बॉलीवुड के किसी बड़े सितारे ने इसमें काम किया है। यह भारत के ही दूसरे बड़े फिल्म जगत टॉलीवूड अथार्थ दक्षिण भारत के फिल्म जगत द्वारा बनाई गई फिल्म है। जिसने सम्पूर्ण भारत में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व से अच्छी सफलता हासिल की और लगातार सफलता का दौर चलता जा रहा है।
इसमें मुख्य रूप से अभिनय में आये अभिनेता प्रभास और उनके अलावा कई और सितारों का चयन बहुत बाद में किया गया था। यह अभिनय जिनके लिए लिखे गए थे उनमे से एक भी बॉलीवुड सितारे ने इसमें काम नहीं किया। जिसमे सर्वप्रथम नाम आता है ऋतिक रोशन का , उन्हें मुख्य भूमिका का अवसर प्राप्त हुआ था लेकिन उन्होंने इस अभिनय को ठुकरा दिया। इसके साथ – साथ भल्लादेव का अभिनय जॉन इब्राहिम को और विवेक ओबेरॉय को भी इसका अवसर प्राप्त हुआ था। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके साथ -साथ सोनम कपूर को भी अवंतिका का अभिनय का अवसर मिला था, देवसेना का अभिनय का नयनतारा को ऑफर किया गया था। उन्होंने भी यह ऑफर ठुकरा दिया। लेकिन उन्होंने ने भी इसको ठुकरा दिया।
बाहुबली 2 फिल्म के बारे में कुछ रोचक तथ्य
फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 दोनों के निर्देशक एस॰एस॰ राजामौली (S. S. Rajamoula) हैं
फिल्म बाहुबली को बनाने में लगभग 120 करोड़ रूपये की लागत आयी थी वहीं बाहुबली 2 को बनाने में लगभग 250 करोड रूपये की लागत आई है
इस फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है क्योंकि इस फिल्म का सबसे बडा पोस्टर बनाया गया था
बाहुबली फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 25 करोड़ में बिके थे और बहीं बाहुबली 2 के सैटेलाइट राइट्स 500 करोड़ में बिके थे
बाहुबली - 2 फिल्म को बनने में पूरे तीन बर्ष का समय लगा था जवकि फिल्म बाहुबली के प्रथम पार्ट को बनने में लगभग 2 वर्ष 6 माह लगे थे
बाहुबली और बाहुबली 2 एक ही सेट पर बनाई गयीं हैं
बाहुबली 2 का ट्रेलर सबसे पहले करीब 300 सिनेमाघरों में आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) और तेलंगाना में दिखाया गया था
दोनों ही फिल्मों को तमिल और तेलुगू में बनाया था जिसे हिंदी, फ्रैंच, मलयालम और बहुत से विदेशी भाषाओं में डब किया गया था
फिल्म में कुुछ ऐसे सीन्स भी हैं जिनमें 2000 से अधिक लोंगों और हाथियों का इस्तेमाल किया गया है
फिल्म बाहुबली के राइटर मधन कार्की ने फिल्म में नई भाषा किलिकिली का प्रयोग किया है जिसमें 750 शब्द और 40 ग्रामर रूल्स हैं
भारतीय फ़िल्म के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किसी फ़िल्म के लिए एक नई भाषा का निर्माण किया गया हो
बाहुबली पहली इंडियन फिल्म है जिसका खुद का म्यूजियम है
इस फिल्म बाहुबली ने एक दिन में 60 से 70 करोड रूपये कमाये थे
बाहुबली - 2 यह पहली ऐसी भारतीय फिल्म है जो 4K हाई डेफिनेशन फॉर्मेट में रिलीज हुई है
आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि बाहुबली 2 1000 करोड की कमाई का आंकडा पार करने वाली पहली भारतीय फिल्म है
0 comments: