Wednesday, June 21, 2017

ओसामा बिन लादेन का इतिहास

ओसामा बिन लादेन का इतिहास







पूरा  नाम    – Osama bin Mohammed bin Awad bin Laden
जन्म          – March 10, 1957
जन्मस्थान  – सौदी अरेबिया
पिता          – महम्मह बिन लादेन / Osama Bin Laden Father
माता          – हमीदा अल-अट्टास

Osama Bin Laden

नये सहस्त्रक दहलीज पर आंतरराष्ट्रिय स्तर पर दहशतवाद से दुनिया हिलाकर रखनेवाला दशहतवादी के रूप जिसे जाना जाता है. वो ओसामा बिन लादेन / Osama Bin Laden है. बिसवी सदीके आखिर में इस्लाम के खिलाफ शक्ती से इस्लाम धर्म की सुरक्षा की कडवी भूमिका लेने वाले लादेन ने पहले रशिया के खिलाफ और सामर्थ्यशाली अमरीका के खिलाफ ‘जिहाद’ पुकारके एक तरहे से सभी दुनिया को चुनौती दी. उसके ‘अल – कायदा’ इस आंतरराष्ट्रिय संघटन ने 11 सितंबर, 2001 को अमरिका का ‘वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ पर हमला करके दुनिया को हिला कर राख दिया.





ओसामा बिन लादेन / Osama Bin Laden का जन्म सौदी अरेबिया के बड़े बिजनेस मॅन के घर में हुवा. उसके पिता महम्मद बिन लादेन ये broker थे. अल – अक्सा, मक्का, और मदीना इन इस्लाम के तीन पवित्र मशजिद का नवनिर्माण करने के काम में लादेन के बांधकाम कंपनी का सहभाग था. पिता के जैसी ही ओसामा की भी धर्म पर बहोत श्रध्दा थी.
1980 के आसपास तत्कालीन सोव्हिएत रशिया ने अफगानिस्तान पर आक्रमण करके कब्जा किया. ये हल्ला मतलब इस्लामी धर्म और सुसंस्कृति पर ही हमला होने की भावना दुनियाभर के मुस्लिमों में निर्माण हुयी. उन्होंने रशिया के खिलाफ ‘जिहाद’ पुकारला. ओसामा बिन लादेन इस ‘जिहाद’ साथ खड़े रहे. उसके लिये पैसा इकठ्ठा किया. जिहाद के लिये आये. अफगानिस्तान, सौदा अरेबिया, अल्जेरिया, इजिप्त पाकिस्तान आदि देशो से आये हजारो युवाकोके नेतृत्व का काम धीरे धीरे ओसामा बिन लादेन के साथ में आया. 1988 – 89 के समय में लादेन ने ‘अल-कायदा’ इस संघटने की स्थापना की. इस समय में सोव्हिएत रशिया और अमरिका इनमे संघर्ष था. सशक्त हुये अफगाणी बंडखोरो के प्रतिकार के वजह से 1989 में सोव्हिएत रशिया को अफगनिस्ता से पीछे हटना पड़ा.

दुनिया में अमरिका अकेली महासत्ता बनी. 1990 में इराक ने कुवेत पर कब्जा किया. कुवेत के मुक्तता के लिये अमरिका के नेतृत्व में ‘नाटो’ ने इराक के खिलाफ ‘ऑपरेशन डेझर्ट स्टॉर्म’ ये युद्ध घोषित किया. इसके लिये अमरिकी फौजा सौदी अरेबिया में दाखिल हुये. ‘अरेबिया के पवित्र धरतीपर दो धर्मो का अस्तित्व नहीं होना चाहिये’ ये धर्मवचन वाला लादेन अस्वस्थ हुवा. इसके वजह से ओसामा बिन लादेन के दहशतवादी संघटने अमरिका के खिलाफ अतिरेकी कार्यवाही शुरू की. 1992 में येमेन में अमरिकी कर्मचारी रहने वाले दो हॉटेल के परिसर में बम विस्फोट किये. 1993 में सोमालियात के 18 अमरीकी कर्मचारियों की हत्या वैसेही वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में बम विस्फोट 1998 में अमरिका के केनिया और रांझानिया यहा के वकिलाती में बमस्फोट ऐसी अतिरेकी कृत्य लादेन में कराये.


लादेन के आतकंवादी हमले | Terrorist Attacks of Osama bin Laden


अपने शुरुवाती धमाको से लादेन और उसके साथियो का आत्मविश्वास काफी बढ़ रहा था लादेन ने अपने नेतृत्व में सोमाली विद्रोहियों को प्रशिक्षित कर 1993 में मोगदिशु में 18 अमेरिकी कर्मचारियों को मारा था इसके अलावा लादेन न्यू यॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेण्टर में 1993 में हुए धमाको में भी शामिल था | 1995 में उसने मिस्त्र के राष्ट्रपति होसनी मुबारक को भी मारने की कोशिस की थी | 1995 में ही रियाद में अमेरिका के एक ट्रेनिंग सेंटर पर धमाका किया था | 1996 में धारन ने अमेरिकी सेना निवास पर ट्रक बम भेजा था जिसने खोबर टावर को तहस नहस कर दिया था |


1996 में खुद के पकड़े जाने से बचने और अकलायदा में ओर ज्यादा आत्मघाती आतकंवादी भर्ती करने के उद्देश्य से लादने सूडान से अफगानिस्तान चला गया इस दौरान अलकायदा के हमले ओर ज्यादा बढ़ गये थे | 07 अगस्त 1998 को केन्या के नैरोबी में अमेरिकी दूतावास पर धमाका किया जिसमे 213 लोग मारे गये और 4500 लोग घायल हुए इसके बाद तंजानिया के दर-ए-सलाम में हुए धमाके


में
11 लोगो की मौत और 85 घायल हुए अलकायदा ने इन सारे धमाको की जिम्मेदारी ली थी |इसके बाद 12 अक्टूबर 2000 में यमन के तट पर एक विस्फोटको से भरी नाव अमेरिकी नौसेना के खेमे में भेज दी जिसमे 17 नाविकों की मौत और 38 घायल हो गये लादेन ने इस घटना की भी जिम्मेदारी खुद ली

अलकायदा की स्थापना और आतकंवादीयो की भर्ती | Foundation of Al-Queda


1988 में Osama bin Laden लादेन मकतब-अल-खिदमत से अलग हो गया जबकि आजम अफगान लडाको के लिए ओर ज्यादा सहायता चाहता था लेकिन बिन लादेन अब सहायता से ज्यादा उनका आतंक में इस्तेमाल चाहता था अल-कायदा के निर्माण और आजम से अलग होने का मुख्य कारण था कि आजम अफगान लडाको में अरब लडाको की संख्या बढ़ाना चाहता था ना कि कोई अलग दल बनाना चाहता था जो लादेन का विचार था जब लादेन ने अल-कायदा की स्थापना की तब उसने बताया था कि यह एक व्यवस्थित इस्लामी गुट है जिसका उद्देश्य उनके धर्म को विजयी बनाना है |





इस दल का नाम कभी भी सार्वजनिक घोषनाओ में नही किया जा था क्योंकि इसके नाम को गुप्त रखना था अल-कायदा के बारे रिसर्च करने वाले राईट के अनुसार अलकायदा की स्थापना 11 अगस्त 1988 को हुयी थी जिसमे कई मिस्र के इस्लामिक जिहाद के कई दिग्गज नेताओ अब्दुल्ला आजम और बिन लादेन शामिल थे इस मीटिंग में इस बात पर सहमती बनाई गयी कि अफगानिस्तान में सोवियत के हट जाने पर सारा पैसा जिहाद के कामो में लगाया जाएगा |इसके बाद फरवरी 1989 में सोवियत संघ ने अफगानिस्तान ने अपनी सेनाये हटा ली और युद्ध समाप्त हो गया | 1990 में लादेन जिहाद के हीरो के रूप में वापस सऊदी अरब लौटा अरब के लोग सोवियत यूनियन के हटने के पीछे लादेन का मुख्य हाथ मानते थे |
सऊदी अरब में उस समय सद्दाम हुसैन तानाशाह था और उसे यह डर था कि लादेन अपने उग्र इस्लामी भाषणों से उसके साम्राज्य को खतरे में डाल सकता है इसलिए सद्दाम ने लादेन को जितना हो सके उतना चुप रखने की कोशिश की | 1990 में ईराक ने कुवैत पर हमला बोल दिया तब सद्दाम ने सीमा की सुरक्षा के लिए लादेन के अफगान अरब लडाको को भेजने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया इसके बजाय सद्दाम ने अमेरिका से मदद माँगी अपने तिरस्कार से लादेन ने कसम खाई थी कि वो एक दिन अमेरिका से भी महान अपनी अल-कायदा को बनाएगा |






इसके तुरंत बाद अगले साल लादेन सऊदी अअरब छोडकर ज्यादा से ज्यादा लडाको को लेने के उद्देश्य से सूडान चला गया इसके बाद एक साल की तैयारी के बाद अल-कायदा ने अपना पहला आक्रमण किया लादेन ने यमन के एक होटल में धमाका करवाया जिसमे अमेरिका की सेना शान्ति उद्देश्य से सोमालिया जा रही थी हालांकि इस हमले में एक भी अमेरिकी नही मारा गया लेकिन दो ऑस्ट्रियन यात्रियों की मौत हो गयी |

11 सितंबर 2001 को अल – कायदा संघटने अमरिका का आर्थिक सत्ता का का मुख्य ‘वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ के टॉवर्स पर और अमरिका के लष्करी सत्ता का शक्तिकेंद्र समझे जाने वाले पेटॅगॉपर हमला किया. अमरिका के विमान हाइजैक करके उन्होंने ये विध्वंस किया और अमरिका को चुनौती दी. सभी इस्लामिक दुनिया को अमरिका के खिलाफ एक होने की चुनौती लादेन ने दी. और दहशत वाद के खिलाफ जंग शुरू हुयी. लादेन को पकड़ने के लिये अमरिका ने बहोत प्रयास किये लेकिन दस साल वो उनके हाथ नहीं आया. आखिर कार अमरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा इनके सुचना के अनुसार अमेरिकन नेव्हिसिल्स इन्होंने CIA इस गुप्तचर संस्था की मदत से लादेन को ढूंड निकाला और पाकिस्तान के ओबाटाबाद के शहर के उसके अपने घर पर हमला करके 2 मई 2011 को उसे मार डाला.

लादेन ने ‘जिहाद’ की खुद की एक Definition की और आंतरराष्ट्रिय स्तर पर वो Use की. इससे उसने दुनिया भर में दहशतवाद निर्माण किया. दहशतवादी के रूप में इतिहास में उसका पन्ना लिखा गया.
मृत्यु / Osama Bin Laden Death  :-   2 मई 2011







SHARE THIS

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: